Story
नेता
नेताओं से भरी एक बस जा रही थी। अचानक बस रोड़ छोड़ कर नीचे खेत में एक पेड़ से जा टकराई। एक बूढ़ा किसान जिसका वह खेत था दौड़ता हुआ आया। सब कुछ देख उसने एक गड्ढा खोदना शुरू किया और फ़िर उसमे नेताओं को दफ़ना दिया।
कुछ दिन बाद स्थानीय प्रशासन को बस के एक्सीडेंट के बारे में पता लगा, उन्होंने किसान से पूछा की सारे नेता कहां गये...।
किसान ने बताया की उसने सभी को दफ़ना दिया है..."क्या सभी मर गये थे???" आश्चर्य चकित हो पूछा गया।
किसान ने बताया "नहीं! कुछ कह रहे थे की वो नही मरे, पर आप तो जानते ही है की ये नेता झूठ कितना बोलते है..."
http://www.sms.eviland.com
सिस्टम
हम एक साथ school जाते है..एक साथ
पढाई करते है..coaching भी एक साथ
जाते है..एक ही bench पर बैठते है..एक
ही books पढ़ते है..एक ही teacher हमे
पढ़ता है..bunk भी साथ मारते है..उसपे
punishment भी एक ही मिलती है..एक
ही नज़रिये से हमारी marking
की जाती है..केवल एक merit होती है जो ये
तय करती है की कौन first आएगा और कौन
fail होगा.. फिर हम college में
admission के लिए जाते है,यहाँ से चीज़े
अलग हो जाती है.मेरे पास mark sheet
होती है और उनके पास caste
certificate..of fice में हमे अलग अलग
lines में खड़े होने को बोला जाता है..उन्हें
मुझसे कम fee देने को बोला जाता है और
उन्हें मुझसे अच्छा college भी मिल
जाता है.. competitive exams
की preparation करते वक़्त जहा मुझे कम
से कम 200 में 185-190 नंबर लाने होते
है,उनका काम 135 लाकर चल जाता है..कई
बार तो मेरे लिए vacancy
ही नही होती,केवल reserved के लिए
ही होती है.. उस दिन मुझे realize होता है
की वो मुझेसे अलग है..वो तो reserved है!!
http://www.sms.eviland.com